Rajdoot Bike Relaunch 2024: मॉडर्न रेट्रो डिज़ाइन के साथ फिर से लाॅन्च होने जा रही है राजदूत बाइक, राॅयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर

Rajdoot Bike Relaunch 2024: राजदूत एक ऐसी बाइक थी जो हमारे बड़े बुजुर्गों के समय की सबसे पसंदीदा बाइक्स में शुमार होती थी। एस्कॉर्ट ग्रुप नें 1962 में पॉलिस मोटरसाइकिल को भारत में राजदूत के नाम से लांच किया था। उस समय इस बाइक में 155 सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन मिलता था। इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी इतनी सॉलिड थी कि दूध बेचने वालों के लिए यह बाइक पहली पसंद बन गई थी। 80 के दशक में अभिनेता धर्मेंद्र जी की वजह से इसके विज्ञापन भी बहुत पॉपुलर हुए थे। लेकिन 2005 में 43 साल के बाद इस बाइक के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया। 

अब लगभग इस बाइक को बंद हुए 20 साल हो चुके हैं। इतने सालों के बाद अब फिर से यह बाइक मार्केट में टक्कर देने और लोगों के दिलों पर राज करने आ रही है। जावा और येचडी के बाद अब राजदूत की बाइक को भी रीलॉन्च किया जा रहा है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम इस बाइक के रीलॉन्च, फ़ीचर्स, प्राइस पॉइंट और इंजन के बारे में बात करेंगे।

Rajdoot Bike Relaunch 2024

डिज़ाइन एंड फ़ीचर्स 

Rajdoot Bike Relaunch 2024: सबसे पहले इस बाइक के ओवरऑल डिज़ाइन के बारे में बात करते हैं। फ्रंट में आपको स्लीक राउंड हैडलाइट मिलेगी। पहले के ज़माने में इस बाइक में क्रोम फिनिश में मैकेनिकल कंपोनेंट मिलते थे, लेकिन अब इस बाइक में आपको मैट ब्लैक फिनिश में मैकेनिकल कंपोनेंट मिलेंगे। मीटर कंसोल एनालॉग स्पीडोमीटर भी देखने को मिलेगा। फ्यूल टैंक काफ़ी स्लीक डिज़ाइन में देखने को मिलेगा। और इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर तक रहेगी। 

इस बाइक में आपको मॉडरेट सीट हाइट के साथ एक लंबी, फ्लैट और काफ़ी आरामदायक सीट मिलेगी। देखने में इसका स्टाइल मॉडर्न रेट्रो रहेगा। 18 इंच की व्हील साइज रहेगी। काफ़ी चौड़े हेंडलबार भी मिलेंगे। इस बाइक में एलईडी इंडिकेटर के साथ आपको एलइडी टेल लाइट भी देखने को मिलेगी। इस बाइक की फिट एंड फिनिश बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की होगी।

Read More: TATA Nano EV Launch Date: मिडिल क्लास फैमिली का कार लेने का सपना होगा साकार, आ रही है TATA Nano EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार!

Hyundai Alcazar Car price 2024: Hyundai Alcazar की कीमत, नए Features, इंजन, mileage Launch Date

Nokia Latest 5G Smartphone: नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, बजट में मिलेगा दमदार मोबाइल! 

Honda Activa EV Latest Model 2024: लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए आ गई है ये स्कूटी, जाने इसकी खासियत ! 

इंजन होगा दमदार

Rajdoot Bike Relaunch 2024: राजदूत बाइक में 175 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह बाइक 13 एचपी तक का पावर जेनरेट कर पाएगी। टॉर्क भी पावर की तुलना में ज़्यादा होगी। स्पीड ट्रांसमिशन के साथ इस बाइक में पाँच गियर होंगे। संभावना है कि इस बाइक में 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। पुराने वाले राजदूत की तुलना में नए री लॉन्च के बाद बाइक में माइलेज बेहतर रहेगी। राजदूत बाइक री लॉन्च के बाद वाइब्रेंट और ग्लासी दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। 

Rajdoot Bike Relaunch 2024

क़ीमत और रीलाॅन्च की तारीख़

Rajdoot Bike Relaunch 2024: इस बाइक की संभावित क़ीमत 1,30,000 रुपए हो सकती है और इस बाइक को जनवरी 2025 तक लांच किया जा सकता है।

Lasthopenews Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *