Happy Jagannath Rath Yatra wishes 2024, status, messages, quotes in hindi, जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Jagannath Rath Yatra 2024 wishes, happy rath yatra image: 7 जुलाई 2024 को जगन्नाथ रथ यात्रा पूरे देश में निकलेगी। इस लेख से अपने चाहने वालों को जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं भेजें। आषाढ़ मास का दूसरा दिन वह दिन होता है जब हर साल ओडिशा की पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा बहुत धूमधाम से शुरू होती है।
जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 शुभकामनाएं: ऐसे में जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को कुछ खास शुभकामनाएं भेजें। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को शुरू होती है। यह बहुत ही खुशी का समय होता है।
इस साल रथ यात्रा आज यानी 7 जुलाई 2024 को हो रही है। धार्मिक दृष्टि से यह वह दिन है जब भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलते में हैं। लोगों का मानना है कि आज भगवान जगन्नाथ जी की पूजा करने या रथ यात्रा पर जाने से उन्हें खुशी और धन की प्राप्ति होगी। ऐसे में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास शुभकामनाएं भेजें।

Happy Jagannath Rath Yatra शुभकामना संदेश 2024
जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर जगन्नाथ प्रभु
आप सभी को संसार की सारी खुशियां प्रदान करे।
Happy Jagannath Rath Yatra 2024
भगवान जगन्नाथ आपको सुख, शांति,
और खुशी का आशीर्वाद दें
हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !
चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
दिल की उम्मीदे, अपनों का प्यार
मंगलमय हो आपको भगवान जगन्नाथ का त्योहार
Happy Jagannath Rath Yatra 2024
आपके परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में
भगवान जगन्नाथ की कृपा से सुख और समृद्धि बनी रहे,
भगवान श्री जगन्नाथजी की रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Jagannath Rath Yatra WhatsApp wishes 2024
धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
जय जगन्नाथ जिसका नाम है
पुरी जिसका धाम है
ऐसी कृपालु भगवान को हम सब का हृदय से प्रणाम है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
जगन्नाथ पुरी के रथ यात्रा के पवित्र त्यौहार पर्व पर भगवान जगन्नाथ
बलभद्र और देवी सुभद्राजी की कृपा आप के परिवार पर सदा बनी रहे.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy rath yatra 2023
नीलाचल-निवसाय नित्याय परमात्मने;
बलभद्र-सुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः
जगदा-नंद-कंदाय प्रणतार्तहराय च ;
नीलाचल-निवसाया जगन्नाथाय ते नमः
अथ श्री जगन्नाथप्रणामः
नीलाचलनिवासाय नित्याय परमात्मने ।
बलभद्रसुभद्राभ्यां जगन्नाथाय ते नमः ।।1।।
जगदानन्दकन्दाय प्रणतार्तहराय च ।
नीलाचलनिवासाय जगन्नाथाय ते नमः
दया के दाता कृपालु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होकर,
जगन्नाथ जी का आशीर्वाद पाये और जीवन में सफलता पाएं
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं
सदैव आप सभी श्री जगन्नाथ जी की कृपा से अपने जीवन में सुख और समृद्धि पाएं,
भगवान श्री जगन्नाथजी रथ यात्रा की शुभकामनाएं

Rath yatra 2024 images
ब्रह्मांड के स्वामी जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर
और अद्भुत पावन पर्व पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ,
वो जग के मालिक जग के नाथ,
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ,
आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी निःस्वार्थ पधारता है श्री जगन्नाथ के द्वार
कुछ ना कुछ उसे जरूर मिलता है।
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ की रस्सी को थामेंगे हमारे ये दोनों हाथ,
हमारे जीवन की रस्सी को थामें भगवान जगन्नाथ।
जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं
हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ,
अपने रथ में ले चल मुझे साथ,
लुभाए न मुझको अब कोई पदार्थ,
मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ,
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू श्री जगन्नाथ आप बनो सारथी, मेरा और मैं बनू आपका पार्थ
अपने रथ में ले चल मुझे साथ…
जय जगन्नाथ
जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ,
सब के सिर पर तेरा हाथ
संग संग सदा नाथ का साथ,
कैसे कोई हो सकता है अनाथ
जय जगन्नाथ।
नगर पुरी के नाथ हैं जगन्नाथ ,
राम, कृष्ण, कल्की यही नारायण अवतार।
जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं
Happy Jagannath Rath Yatra wishes 2024
श्रद्धा, भक्ति, ज्ञान, समर्पण और अहंकार मुक्त
पवित्र रथ यात्रा के पुण्य से आप सभी के जीवन में
सुख, समृद्धि, सौभाग्य, यश सदा स्थापित हों।
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
जय जगन्नाथ जिसका नाम है
पुरी जिसका धाम है
ऐसे दयालु और कृपालु जगन्नाथ भगवान को सब का प्रमाण है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
जगन्नाथ महाप्रभु स्वामी की ज्योति से नूर मिलता है
भक्तों के दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है जगन्नाथ के द्वार
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
शुभकामनाएं आपको भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की
Happy Jagannath Rath Yatra !
धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
हे मेरे कृपालु दयालु श्री, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ
कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ
Happy Jagannath Rath Yatra !
महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा सभी दुखों को नष्ट करें
और आपके जीवन को हमेशा के लिए खुशहाली से भर दे,
खुशी, खुशी और प्यार से रोशन करें!
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
जय जगन्नाथ जिसका नाम है
पुरी जिसका धाम है
ऐसे दया के भंडार श्री जगन्नाथ भगवान को सब का प्रमाण है !
Happy Jagannath Rath Yatra 2024
धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता,
समृद्धि और खुशियों के बेहतरीन रंग लाएं
आपको और आपके परिवार को
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
Happy Jagannath Rath Yatra messages 2024
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ !