New Honda Shine 2024: Honda की इस धाकड़ बाइक का बाज़ार में होगा दबदबा, 70 kmpl की माइलेज के साथ होंगे धांसू फ़ीचर्स 

New Honda Shine 2024: टीवीएस, बजाज और हीरो जैसी बड़ी-बड़ी बाइक कंपनी 125 सीसी के सेगमेंट में बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं और भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी पकड़ भी बना रही हैं। इसी सब के बीच अब होंडा ने अपनी 125 सीसी सेगमेंट की एक नई बाइक को लॉन्च करने का फ़ैसला लिया है, जिसका नाम होंडा शाइन 125 रखा जाएगा। टू व्हीलर सेगमेंट की बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बढ़िया मौका हो सकता है। 

अगर आप होंडा की कोई नई बाइक खरीदना चाहते थे, तो यह बाइक एक बढ़िया डील साबित हो सकती है। होंडा की इस नई बाइक में 125 सीसी का काफ़ी ज़्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा, जो 70 kmpl के हिसाब से माइलेज देने में सक्षम होगा। 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ होंडा की ये नई बाइक मार्केट की बड़ी-बड़ी कंपनियों का दबदबा ख़त्म कर देगी। बेहतरीन फ़ीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली New Honda Shine 2024 के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी।

New Honda Shine 2024

डिज़ाइन और फ़ीचर्स 

New Honda Shine 2024: इस बाइक की फ्रंट प्रोफाइल में ब्लैक कलर का वाइजर और क्रोम का वर्क किया गया है। हैलोजन में इसकी हेडलाइट देखने को मिलती है। टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाता है, जो राइडिंग के समय झटकों का एहसास बिल्कुल भी नहीं होने देता है। बाइक के साइड में चौड़े टाइप के रिफ्लेक्टर भी मौजूद हैं और मडगार्ड भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फाइबर से बना हुआ है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट भी देखने को मिल जाता है। टायर सेटअप की बात की जाए तो इसके टायर का साइज 80/100 और व्हील की साइज 18 इंच है। इसकी एलॉय व्हील ब्लैक कलर में देखने को मिलती है। बाइक के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है। ये बाइक होंडा की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक की कही जाती है।

Read More: Rajdoot Bike New Model 2024: बाजार में फिर से आने वाली है राजदूत बाइक, जाने लेटेस्ट फीचर्स ! 

New Rajdoot Bike: 350cc के साथ लांच होने वाली है नई राजदूत, नौजवानों की बनेगी पहली पसंद ! 

Sapne Me Shivling Dekhna 2024: सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना, सपने में सफेद शिवलिंग देखना

Unified Pension Scheme: 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम, केंद्र सरकार नें दी मंज़ूरी, अब कितनी मिलेगी पेंशन?

New Honda Shine 2024: गियर

New Honda Shine 2024: इस बाइक में 5 गियर मिलते हैं, जिनमें से एक डाउन और चार अप हैं। साइड स्टैंड में इंजन पर पावर कट वाला सेंसर देखने को मिलता है, जिसका मतलब है कि अगर आपका साइड स्टैंड लगा हुआ है तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। होंडा शाइन 125 सीसी की सीट बहुत ही ज़्यादा कंफर्टेबल है। इस पर बैठने के बाद आपको बिल्कुल भी थकान का एहसास नहीं होने वाला है। इस गाड़ी की सीट हाइट 791 एमएम की है। यह किक और सेल्फ दोनों ही तरीकों से स्टार्ट हो जाती है।

इंजन

New Honda Shine 2024: इस बाइक में 125 सीसी का इंजन और 11 Nm की टॉर्क देखने को मिलती है। इस बाइक में आपको यस टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, जिसका मतलब है कि यह बिना कोई आवाज गाड़ी बहुत ही साइलेंटली स्टार्ट होती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10.5 लीटर है। अगर आप सही कंडीशन में इस गाड़ी को चलाते हैं, तो यह गाड़ी आपको 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज भी देगी।

New Honda Shine 2024

क़ीमत 

New Honda Shine 2024: भारतीय बाज़ार में होंडा कंपनी इस बाइक के अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम क़ीमत 80000 रुपए हो सकती है। वहीं इसके डिस्क वेरिएंट की संभावित क़ीमत 85000 रूपए तक जा सकती है। इस प्राइस पॉइंट में यह एक किफ़ायती और वैल्यू फॉर मनी बाइक है।

Lasthopenews Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *