Royal Enfield 750 Bobber 2024: 750 cc के इंजन और जबरदस्त पावर आउटपुट के साथ, देश की सबसे लोकप्रिय बाइक मिल रही है मात्र इतने रुपए में !
Royal Enfield 750 Bobber अपनी कंपनी के 650cc से ऊपर के ग्रुप में लॉन्च होने वाली चौथी बाइक होने वाली है। इससे पहले 3 जबरदस्त मॉडल कंपनी मार्केट में उतार चुकी है। इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और नई सुपर मेट्यर को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। जिससे उत्साहित होने के बाद अब रॉयल एनफील्ड 2025 तक 750 cc की सीमा पार एंट्री करने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल एनफील्ड ने 750cc bobber बाइक पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
Royal Enfield 750 Bobber का शुरू हो गया है काम !
Royal Enfield 750 Bobber को भारत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूनाइटेड किंगडम सहित विभिन्न बाजारों से फीडबैक लेने के बाद तैयार करने की योजना बनाई गई है। नई बाइक को तैयार करने का काम ब्रिटेन के लिए सिस्टम में रॉयल एनफील्ड के टेक्नोलॉजी सेंटर में काम शुरू हो चुका है। नई बाइक 750 सीसी पावर के लाइनअप में सबसे प्रमुख और महंगा मॉडल साबित होने वाली है।
- Yamaha RX 100 Latest News 2024: पुराने जमाने में था इस बाइक का भौकाल ! सीरियल – मूवी हर जगह दिखता था इसका जलवा, जल्द आने वाली है वापस।
- Hyundai Alcazar Car price 2024: Hyundai Alcazar की कीमत, नए Features, इंजन, mileage Launch Date
बाजार में बढ़नी वाली है प्रतिस्पर्धा
Royal Enfield 750cc Bobber को बाइक के बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अभी Harley और Triumph भी मिडसाइज बाइक की एंट्री करवाने के लिए तैयार है। Harley Davidson ने Hero Motocorp के साथ मिलकर नई X 440 रेट्रो बाइक तैयार की है। और वहीं Triumph ने Bajaj के साथ मिलकर 2 नई बाइक speed 400 और Scrambler 400 तैयार की है।
Royal Enfield 750cc Bobber का Price
Royal Enfield 750cc Bobber की कीमत Royal Enfield की बाकी सभी बाइक से थोड़ी अधिक होने वाली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि आपको यह बाइक खरीदनी है तो आपको लगभग 2,00,000 से 3,00,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
हालांकि अभी रॉयल एनफील्ड कंपनी ने इस बाइक की कोई नियत प्राइस तय नहीं की है। अभी ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं हुई है लेकिन इसकी इंजन पावर और दक्षता के अनुसार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत दो से तीन लाख रुपए के बीच तक हो सकती है।
Royal Enfield की अबतक की योजना !
Royal Enfield वर्तमान में 350cc से लेकर 750cc तक के मिड साइज बाइक सेगमेंट पर फोकस किए हुआ है। Royal Enfield अभी 350cc से लेकर 650cc तक की इंजन पावर की बाइक बेच रहा है। इसका नया मॉडल Royal Enfield 750cc Bobber अबतक की सबसे पावरफुल गाड़ियों में से एक होने वाली है।
Royal Enfield की सभी बाइक्स को वैश्विक स्तर पर काफी अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली है। जिसका परिणाम यह है कि Royal Enfield के अबतक के सभी मॉडल बाजार में अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में सफल हुए है। आने वाले समय में देखना होगा कि Royal Enfield 750cc Bobber बाज़ार में अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं।