Bihar Land Survey 2024: बिहार में शुरू हो चुका है ज़मीन सर्वे, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Bihar Land Survey 2024: बिहार में ज़मीनों के सर्वेक्षण यानी लैंड सर्वे के लिए काम शुरू हो चुका है। राज्य में लैंड रिकॉर्ड्स 100 साल से भी पुराने हैं। ऐसे में बिहार सरकार ने ज़मीन का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया है। राज्य के 40000 से अधिक गाँवों में लैंड सर्वे का काम शुरू हो चुका है। सरकार के इस कदम को उठाने पर लोगों में कई तरह के सवाल और शंकाएँ हैं।

कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि सरकार का यह फ़ैसला कहीं उनकी जमीन छीनने के लिए तो नहीं लिया गया है। कई लोगों का यह भी सवाल है कि इस Bihar Land Survey 2024 के लिए कौन-कौन से ज़रूरी दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ने वाली है। इन सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम देने की कोशिश करेंगे।

Bihar Land Survey 2024

सर्वे का क्या है उद्देश्य?

Bihar Land Survey 2024: बिहार सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य आपकी जमीन को छीनना बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि आपको आपकी जमीन पर मालिकाना हक दिलाना है। दरअसल लैंड रिकॉर्ड्स के सौ साल से अधिक पुराने होने की वजह से अब सरकार ज़मीन के सारे रेकॉर्ड्स को अपडेट करना चाहती है और लैंड सर्वे का प्रोसेस इस दिशा में एक कदम है। इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करना होगा।

बिहार में ज़मीन के रिकार्ड्स को अपडेट करने और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए इस यह सर्वे का काम शुरू किया गया है। सर्वे (Bihar Land Survey 2024) की पूरी प्रक्रिया काफी लम्बी है और जटिल भी है, लेकिन अंत में यह लोगों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होगा।

Read More: Nokia ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, बजट में मिलेगा दमदार मोबाइल! 

New Rajdoot Bike: 350cc के साथ लांच होने वाली है नई राजदूत, नौजवानों की बनेगी पहली पसंद ! 

EPFO Pension Scheme: UPS के बाद अब EPS 95 की बारी, EPFO पेंशन की रकम बढ़ाने की मांग हुई तेज

Rajdoot Bike New Model 2024: बाजार में फिर से आने वाली है राजदूत बाइक, जाने लेटेस्ट फीचर्स ! 

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

  • अगर आपकी ज़मीन खानदानी है या आपके पूर्वजों से आपके पास चली आ रही है, तो आपको उसका खातिहान के साथ-साथ आपको अपनी वंशावली भी देनी होगी जिससे यह साबित हो सके कि उस ज़मीन पर आपका पुश्तैनी हक है। 
  • इसके साथ ही अगर कोई जमीन आपके पूर्वजों के नाम से है, तो आपको उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी देना होगा। और साथ ही जमीन के वह सारे ज़रूरी दस्तावेज़ भी देने होंगे जिससे यह साबित हो सके की जमीन उनके नाम पर थी।
  • अगर जमीन पुश्तैनी ना हो और आपने किसी से खरीदी हो तो आपको इससे जुड़े सारे दस्तावेज़ देने होंगे। 
  • अगर उस ज़मीन पर कभी किसी तरीके का कोर्ट केस या पारिवारिक विवाद हुआ हो तो आपको कोर्ट के आदेश की कॉपी भी संबंधित पदाधिकारी को देनी होगी।
  • अगर खतियानी ज़मीन है तो खतियान होना चाहिए। 
  • अगर ज़मीन अपने खरीदी है तो रजिस्ट्री की रसीद, केवाला एवं बैनामा होना चाहिए। 
  • ज़मीन के हालिया लगान की रसीद भी होनी चाहिए। 
  • अगर वंशज से प्राप्त ज़मीन है, तो वंशावली होनी चाहिए।
Bihar Land Survey 2024

Bihar Land Survey 2024: आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Land Survey 2024: बिहार लैंड सर्वे के लिए सरकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही सरकार ऑनलाइन आवेदन करने पर ज़्यादा जोर भी दे रही है।

Bihar land survey 2024 online apply:

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • इस साइट पर दिए गए फॉर्म में आपको अपने परिवार और ज़मीन की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • इसके साथ ही ज़मीन संबंधी सारे दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे। 
  • सारे दस्तावेज़ और जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको अपना आवेदन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जमा करना होगा। 
  • इसके साथ ही वेबसाइट आपको एक टोकन नंबर भी देगी जिसे आप भविष्य में अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर पाएँगे।

Bihar Land Survey 2024 ऑफलाइन आवेदन:

  • आप सीधे अपने ज़मीन के दस्तावेज़ को लेकर शिविर में जा सकते हैं। 
  • इस शिविर में पदाधिकारियों द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें सारी जानकारी दर्ज करके आपको वापस इसे पदाधिकारियों के पास जमा करना होगा। 
  • उस फॉर्म के साथ आपको ज़मीन संबंधी सारे डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे। 
  • फार्म में आपको ज़मीन का पता, उसका क्षेत्रफल व खसरा नंबर सहित सभी ज़रूरी जानकारी देनी होगी। 
  • इसके साथ ही आपको एक सेल्फ एफिडेविट या सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा, जिसमें आप यह बताएँगे कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है और आपने किसी भी तरीके की जानकारी सरकार से नहीं छिपाई है।
Lasthopenews Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *