DA Hike Latest Update: 0% या 54% होने वाला है महंगाई भत्ता ? जाने कब तक होगी घोषणा ! 

DA Hike Latest Update 2024: जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी हो गया है। इसके बाद इसे शून्य करने की चर्चा भी जारी है। हालांकि यह चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि सातवें वेतन आयोग को लागू करते समय ऐसा किया गया था। जल्द ही अगला वेतन आयोग आने वाला है जिससे लोगों को लग रहा है कि उसे लागू करने से पहले क्या पता महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाए। आज के इस लेख में हम आपसे इस बारे में खास चर्चा करेंगे…इस लेख में अंत तक बन रहे…

DA Hike Latest Update

DA Hike Latest Update: DA शून्य होगा या नहीं ?

केंद्र कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है महंगाई भत्ते का स्कोर तय करने वाले 5 महीने के अंक आ चुके हैं। अब इंतजार है जून 2024 का अंक जारी होने का। ऐसा कहा जा रहा है कि यह अगस्त के मध्य तक जारी हो जाएंगे। जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% मिल रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द इसे शून्य कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसी चर्चा इसलिए की जा रही है क्योंकि जल्द ही नया वेतन आयोग जारी किया जाएगा।

लेकिन हम आपको बता दें कि महंगाई भत्ता जीरो होना कंफर्म नहीं है। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन निरंतर जारी रहेगी। दरअसल महंगाई भत्ते को लेकर के कोई खास नियम नहीं बनाए गए हैं। इसलिए कर्मचारियों के मध्य एक असंतोष का भाव बना रहता है। 

कितना बढ़ सकता है मंहगाई भत्ता ?

विशेषज्ञों की माने तो महंगाई भत्ता अगले चरण में तीन फ़ीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे जल्द ही 53 फ़ीसदी कर दिया जाएगा। अभी इसका शून्य होना संभव नहीं है। इंडेक्स से तय होने वाला DA का स्कोर फिलहाल 52 फ़ीसदी है। पर मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से महंगाई भत्ता जल्द ही 53% तक पहुंच जाएगा। मतलब 50 से बढ़कर के सीधे 53 फ़ीसदी कर दिया जाएगा। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन एआईसीपीई इंडेक्स (AICPI Index) द्वारा की जाती है। 

कब होगा इसका एलान ? 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान अक्टूबर में हो सकता है। दरअसल जुलाई के अंत तक जून का आंकड़ा जारी किया गया था। जिसे निकलने में काफी देरी हो गई थी। इसके बाद ही तय होगा कि आगे चलकर महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होने वाला है। लेकिन सितंबर या अक्टूबर तक महंगाई भत्ते की मंजूरी मिल सकती है और इसी के बाद  18 महीने के एरियर का भुगतान भी हो जाएगा। 

DA में आयेगा जबरदस्त उछाल ! 

7th Pay Commision के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करते हैं। वर्तमान में महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी है जिसे जल्द ही 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कही जा रही है। और ऐसा होते ही महंगाई भत्ता 53 % तक पहुंच जाएगा। जिसका लाभ सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी उठाएंगे। 

Similar Posts

One Comment

  1. First of all the Central Government should consider to release 18 months arrear DR of Pensioners who are suffering a lot due to acute financial problem in this hard days.
    Secondly consider the DA and DR of Employees and Pensioners from July,24.
    It is surprising noted that some channels are flashed DA and DR will be increased 3,,pc and some channels 4pc but which will be correct?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *