Government Employee News: सरकारी कर्मचारियों पर होगी पैसों की बारिश, महंगाई भत्ते में होने वाला है इजाफा ! 

Government Employee News: केंद्र सरकार के कर्मचारी अगस्त 2024 में होने वाली महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक महंगाई भत्ता जल्द से जल्द बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। हम आपको बता देंगे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2024 के बाद एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रहा है। सरकारी कर्मचारियों के वेतन में फिर से तगड़ा इजाफा होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद महंगाई भत्ता 53 फ़ीसदी तक पहुंच जाएगा। अभी जून 2024 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर जारी होने वाले हैं। आगे यह देखना होगा कि सरकार का कैसा रुख रहता है।

DA Hike का है इंतजार ! 

अभी मानसून का सीजन चल रहा है ! ऐसे में सरकारी कर्मचारियों पर पैसों की बारिश भी होने के आसार नजर आ रहे हैं। जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का ऐलान सरकार सितंबर या अक्टूबर में कर सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 3 प्रतिशत तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि इसका फायदा ग्रेड पे और सैलरी के हिसाब से अलग-अलग होगा वर्तमान में सभी कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। 

Government Employee News

जरूरी है जुलाई 2024 का कैलकुलेशन ! 

विशेषज्ञों की माने तो जुलाई 2024 में भी महंगाई भत्ता 3% तक बढ़ाने के आसार हैं। मतलब यह 50 फ़ीसदी से बढ़कर 53% DA किया जा सकता है। एआईसीपीआई आंकड़ों के मुताबिक मई 2024 तक आंकड़े आ चुके हैं। इसके हिसाब से महंगाई भत्ते में 3% तक इजाफा तय है। कुल स्कोर 52.51 फीसदी तक पहुंच चुका है। अब जून के आंकड़े आने बाकी हैं। महंगाई भत्ते के सभी नंबर्स आने के बाद महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होगा। अगर इंडेक्स में तेजी देखी गई तो उस हिसाब से जुलाई के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया जाएगा। 

Government Employee News

बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता ! 

सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी जुलाई 2024 में होने वाले DA बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सातवें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त उछाल आने वाला है। केंद्रीय कर्मचारी 2024 से अपने महंगाई भत्ते में इजाफे की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की जाएगी। जिसका मकसद मुद्रास्फीति के साथ ताल मेल रखने के लिए वेतन एडजस्टमेंट करवाना है। DA Hike का फाइनल स्कोर जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सरकार कितने प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लेगी। 

Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *