Ladki Bahin Yojana 2024: माझी लाडकी बहिण योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए दे रही है सरकार, जानें कैसे उठाएँ लाभ

Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार ने बजट 2024-25 में महिलाओं को हर महीने ₹1500 देने वाली एक योजना की घोषणा की थी। जिन भी महिलाओं की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की है, उन सभी महिलाओं को हर महीने ₹1500 दिए जायेंगे। महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण योजना के लिए अभी तक 1 करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाओं नें आवेदन किया है। इस योजना के अंतर्गत गरीब व पिछड़े वर्ग की महिलाओं को ₹1500 हर महीने दिए जायेंगे। इस बात से राज्य की सभी महिलाओं में ज़बरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। शिवसेना की सभी शाखाओं व दफ़्तरों में हर रोज़ आवेदकों (Ladki Bahin Yojana 2024) की भीड़ इकट्ठा दिखाई दे रही है।

Ladki Bahin Yojana 2024

क्या है माझी लाडकी बहिण योजना?

Ladki Bahin Yojana 2024: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना को महाराष्ट्र राज्य सरकार ने साल 2024-25 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा 28 जून, 2024 को लांच किया गया था। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता देना और सशक्त करना है। इस योजना का फ़ायदा उठाने के लिए हर दिन हजारों आवेदन आ रहे हैं। जिस तरह मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है, उसी तरीके से अब महाराष्ट्र में भी महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लाडली बहिण योजना का लाभ दिया जाएगा।

हर महीने 1500 के हिसाब से साल के 18000 रुपए सभी पात्र महिलाओं को दिए जाएँगे। राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने और उनके उत्थान के लिए महाराष्ट्र सरकार में इस योजना की शुरुआत 17 अगस्त, शनिवार को की थी। इस स्क्रीन केमिकल राज्य की 21 से 65 वर्ष के बीच की वंचित महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Read More: Nandini Krishak Samridhi Yojana 2024: यूपी की योगी सरकार अपने राज्य के किसानों को दे रही मुफ्त में 25 देशी नस्ल की गायें, क्या-क्या मिलेंगे इसके लाभ

EPFO Pension Scheme: UPS के बाद अब EPS 95 की बारी, EPFO पेंशन की रकम बढ़ाने की मांग हुई तेज

Sapne Me Shivling Dekhna 2024: सपने में शिवलिंग की पूजा करते देखना, सपने में सफेद शिवलिंग देखना

UP Viklang Pension Yojana 2024: यूपी की योगी सरकार हर उस विकलांग व्यक्ति को दे रही है प्रति महीने 1,000 रुपये, इस तरह से करें आवेदन

माझी लाडकी बहिण योजना के लाभ

  • योग्य महिलाओं को हर महीने ₹1500 बैंक अकाउंट में दिए जायेंगे। 
  • हर साल तीन निःशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर भी महिलाओं को उपलब्ध कराए जायेंगे। इस बात को लेकर सवाल है कि मुफ़्त गैस सिलेंडर महाराष्ट्र सरकार उज्ज्वला योजना में शामिल महिलाओं को देगी या लाडकी बहिण योजना की पात्र महिलाओं को देगी। 
  • ओबीसी और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की गरीब लड़कियों को कॉलेज में उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए फी में छूट भी दी जाएगी। 
  • इस योजना का लाभ राज्य की 1.5 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। 
  • सरकार इस योजना को सफलतापूर्वक चलाने के लिए हर साल 46,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। 
  • इस योजना का लाभ राज्य की सभी गरीब व निम्न वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा। 
  • सरकार हर महीने ₹1500 महिलाओं को देगी और प्रतिवर्ष यह रकम 18,000 रुपए होगी।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

Ladki Bahin Yojana 2024: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और राज्य की सभी महिलाएँ 30 सितंबर तक इस योजना में आवेदन कर सकती हैं। पहले इस योजना में अप्लाई करने की आख़िरी तारीख़ 15 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया। इसके बाद फिर से आवेदन की आख़िरी तारीख़ को बढ़ाया गया और अब राज्य की महिलाएँ 30 सितंबर तक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Ladki Bahin Yojana 2024

Ladki Bahin Yojana 2024: योजना के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाली महिला को महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है। 
  • इसके साथ ही लाभार्थी की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता महिला के नाम से पर्सनल बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। 
  • विवाहित, अविवाहित, परित्यक्ता, तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं को इस स्कीम के तहत सहायता मिलेगी। 
  • महिला की पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • अगर कोई महिला नौकरी करती है या उसके पास आय का कोई स्रोत है तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत है तो उस परिवार की महिला को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • ऐसी महिलाएँ जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक है, उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। 
  • जिन महिलाओं के परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरता है,  उन महिलाओं को भी इस योजना के तहत कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे।
  • जिन महिलाओं को अन्य विभागों के ज़रिए किसी दूसरी योजना के तहत हर महीने ₹1500 या इससे अधिक रकम का लाभ दिया जा रहा है, उन्हें भी इस योजना के तहत पात्र नहीं माना जाएगा। 
  • जिन महिलाओं के परिवार के सदस्यों के नाम पर कोई भी रजिस्टर्ड चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर के अलावा) है, तो ऐसी महिलाओं को भी इस योजना की तहत लाभ नहीं मिलेगा।

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड 
  • पहचान या प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट 
  • आवास प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण 
  • अधिवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • मतदाता पहचान पत्र

Ladki Bahin Yojana 2024: आवेदन करने का तरीका

Ladki Bahin Yojana 2024: माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन:

महिलाएँ इस योजना के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले उन्हें इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। उसके बाद सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि को स्कैन करके अपलोड भी करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन:

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएँ आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर भी अपना आवेदन जमा कर सकती हैं। यहाँ पर उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर और आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करके जमा करना होगा। इसके साथ ही महिलाएँ अपने जिले के जिला परिषद कार्यालय में जाकर भी इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती हैं। यहाँ भी उन्हें आवेदन फॉर्म (Ladki Bahin Yojana 2024) भरने के बाद दस्तावेज़ों को जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए और समय पर योजना का लाभ पाने के लिए आवेदकों को अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना ज़रूरी है। कृपया इस काम को जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।

साल 2025 तक लॉन्च हुई है योजना

Ladki Bahin Yojana 2024: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि जिन भी महिलाओं ने अभी तक इस योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इसे करना सुनिश्चित करें जिससे कि पिछले तीन महीनों के 4500 रुपए उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकें। फ़िलहाल, इस योजना को मार्च 2025 तक के लिए लांच किया गया है लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आगे के बजट में इस योजना को बढ़ाने का प्रावधान ज़रूर लाया जाएगा।

लखपति बन सकती हैं महिलाएँ 

Ladki Bahin Yojana 2024: राज्य सरकार के द्वारा मिलने वाले इस 1500 रुपए प्रति महीने से महाराष्ट्र की महिलाएँ लखपति बन सकती हैं। इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा। आपको हर महीने सिर्फ़ ₹1000 म्युचुअल फंड में SIP करनी होगी। इसमें 10 साल में 12 फ़ीसदी रिटर्न के साथ आपको करीब 2.32 लख रुपए मिल सकते हैं। वहीं अगर बात की जाए तो 15% के रिटर्न के साथ यही रकम लगभग 2.76 लाख रुपए हो सकती है। म्युचुअल फंड के कई मामले ऐसे भी आते हैं जिसमें रिटर्न बढ़कर 18 प्रतिशत तक चली जाती है। अगर ऐसा होता है तो आपके पैसे लगभग 3.36 लाख रुपए भी हो सकते हैं।

माझी लाडकी बहिण योजना के पैसों से करोड़पति बन सकती है महिलाएँ 

Ladki Bahin Yojana 2024: इसी तरह से आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि मार्च की लड़की बहन योजना से मिलने वाले पैसों से आप करोड़पति भी बन सकती हैं। इसके लिए आपको SIP को कम से कम 40 साल तक जारी रखना पड़ेगा और 40 साल तक हजार रुपए की SIP पर आपको करीब 1.18 करोड रुपए मिलेंगे। यह कैलकुलेशन 12% के रिटर्न के आधार पर निकाली गई है। अगर मार्केट में रिटर्न के परसेंटेज इससे ज़्यादा रहते हैं, तो आपकी रकम और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी।

2.5 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुँचाने का है लक्ष्य 

Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार ने यह भी साफ़ कर दिया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना की वजह से वित्तीय सहायता की कोई दूसरी योजना बंद नहीं होने वाली है। इस योजना के तहत अब तक करीब 1.59 करोड़ महिलाओं के बैंक अकाउंट में 4887 करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं। हालाँकि, इस योजना का लक्ष्य 2.5 करोड़ महिलाओं को फ़ायदा पहुँचाना है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही राज्य में इस योजना को शुरू किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन भी महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है, उनके अकाउंट में जल्दी ही पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जिनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा, केवल उन्हीं महिलाओं को पैसा दिया जाएगा।

Lasthopenews Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *