How to Recover Instagram Messages: इंस्टाग्राम से मैसेज हो गए हैं डिलीट, तो इन 2 तरीकों से वापस लाएँ, जानें रिकवर करने के सबसे आसान तरीके
Recover Instagram Messages: अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज़र हैं, तो यह जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर लाखों की संख्या में यूज़र्स मौजूद है। मैसेजिंग नेटवर्क के रूप में इसे लोगों द्वारा ख़ूब इस्तेमाल किया जाता है। डायरेक्ट मैसेज के साथ टेक्स्ट, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करके लोग आसानी से इस एप के ज़रिए एक दूसरे से कनेक्ट हो पाते हैं। हालाँकि, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि गलती से कोई ज़रूरी मैसेज आपसे डिलीट हो जाता है।
भले ही आपको सोशल मीडिया चलाना बेहद पसंद हो और आप इसके रेगुलर यूज़र भी हों, लेकिन आपने अभी तक इंस्टाग्राम के डिलीटेड चैट्स को रिकवर करने के बारे में नहीं सुना होगा। हालाँकि, हटाई गई इंस्टाग्राम स्टोरी को 24 घंटे तक यूज़र्स वापस ला सकते हैं और इसी तरह हटाए गए पोस्ट, रील्स और वीडियो को भी 30 दिनों तक रिकवर किया जा सकता है। लेकिन चैट्स या पर्सनल मैसेजेस के लिए ऐसा कोई भी फ़ीचर इंस्टाग्राम उपलब्ध नहीं कराता है। इंस्टाग्राम से डिलीट हुए मैसेज को वापस पाने के लिए इंस्टा रिकवरी टूल या कुछ दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।
ऐसे में अगर आप एक इंस्टाग्राम यूज़र हैं और आपके अकाउंट में भी कोई चैट या मैसेज डिलीट हो गई है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उसी डिलीटेड चैट को रिकवर करने का और वापस से देखने का तरीका बताने वाले हैं। इंस्टाग्राम के हेल्प सेंटर में आपको डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने का कोई भी डायरेक्ट फ़ीचर देखने को नहीं मिलता है। लेकिन फ़ोन और इंस्टाग्राम एप में कुछ सेटिंग करके आप आसानी से डिलीट हुए मैसेज (Recover Instagram Messages) को पढ़ सकते हैं।
Recover Instagram Messages: इंस्टाग्राम डाटा बैकअप करके देखें डिलीटेड चैट
Recover Instagram Messages: भले ही आपके सारे मैसेजेस अब डायरेक्ट मैसेज सेंटर में ना हों और आपने सारी उम्मीदें छोड़ दी हो लेकिन फिर भी इंस्टाग्राम के सर्वर पर सारा डाटा सेव होता रहता है। इस डाटा को एक्सेस करने के लिए आप मेटा को डाउनलोड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और इसके साथ ही आपके डिलीटेड मैसेजेस रिकवर हो जाएँगे जिसके बिद आप उसे अपने फ़ोन पर देख सकेंगे। आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही यूज़र्स इस तरीके से डिलीट हुए इंस्टाग्राम मैसेजेस को वापस से देख सकते हैं। इंस्टाग्राम चैटिंग से डिलीटेड मैसेजेस को रिकवर करने का यह सबसे आसान तरीका है।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम यूज़रनेम और पासवर्ड से अपने अकाउंट को लॉगिन कर लें।
- अब होम पेज पर आपको सबसे नीचे अपनी प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल पेज पर आपको सबसे ऊपर दाहिनी तरफ तीन लाइन का एक आइकन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- यहाँ आपको दिए गए विकल्पों में से ‘योर एक्टिविटी’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ से आपको ‘डाउनलोड योर इनफॉरमेशन’ के विकल्प का चुनाव करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ से आपको डाउनलोड और ट्रांसफर इनफॉरमेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब यहाँ पर इंस्टाग्राम अकाउंट की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने अकाउंट का सलेक्शन करके इनफॉरमेशन डाउनलोड करना होगा।
- अब इस नए पेज पर आपको सबसे ऊपर की तरफ अवेलेबल इनफॉरमेशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट का बैकअप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड होने के बाद आप फ़ोन के फाइल मैनेजर में इसके बैकअप को ओपन कर सकते हैं और आपके सामने सभी डिलीटेड मैसेजेस (Recover Instagram Messages) दिखने लग जाएँगे।
Read More: OPS से कितना अलग है UPS?
Sapne me Sadak dekhna 2024: Sapne me road dekhna सपने में टूटी फूटी सड़क देखना
एंड्राइड नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ज़रिए चेक करें डिलीटेड मैसेजेस
Recover Instagram Messages: अगर आप एंड्रॉयड 11 या उसके बाद के वर्ज़न वाले स्मार्टफ़ोन यूज़र हैं, तो आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का फ़ीचर ज़रूर मिलता होगा। डिलीट हुए मैसेज को देखने के लिए यह फ़ीचर बेहद मददगार साबित हो सकता है। अगर इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट होने से पहले आपने नोटिफिकेशन हिस्ट्री और इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन की सेटिंग को ऑन रखा था, तो ऐसे में आप नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके डिलीट हुए इंस्टाग्राम मैसेज (Recover Instagram Messages) को आसानी से वापस देख सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में नोटिफिकेशन के विकल्प को चुनें।
- नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एडवांस सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको इंस्टाग्राम टैब को खोलना होगा और आपको डिलीट हुआ मैसेज आसानी से दिखाई दे जाएगा।
थर्ड पार्टी एप्स का करें इस्तेमाल
Recover Instagram Messages: डिलीट हुए इंस्टाग्राम मैसेजेस को रिकवर करने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आईओएस या एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स पर यू फोन और फोन लैब जैसी थर्ड पार्टी एप्स कैश फाइलों तक पहुँच कर डिलीट हुए डाटा को वापस से ला सकती हैं। यह ऐप्स इंस्टाग्राम पर डिलीट हुए मैसेज के साथ ही फाइल्स, टेक्स्ट और ऑडियो को भी रिकवर कर सकती हैं। इन दोनों ही एप्स का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है, जिसकी वजह से यूज़र्स आसानी से अपने डेटा को रिकवर कर पाएँगे।
वैसे तो थर्ड पार्टी एप्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पुराने डाटा तक पहुँच बनाने का एक सबसे साधारण तरीका है, लेकिन कई बार हैकर्स कस्टम एप्लीकेशंस बनाते हैं जो यूज़र्स को अनजाने में उनके व्यक्तिगत डेटा तक पहुँचने के लिए और उनकी निजी जानकारी का अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करने के लिए लुभाते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को यूज़ करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा कर लें। कुछ थर्ड पार्टी मैसेज रिकवरी टूल्स बिल्कुल फ्री होते हैं जबकि कुछ टूल्स में आपको उसकी मेंबरशिप लेने की ज़रूरत पड़ती है।
इंटरनेट पर उपलब्ध विकल्पों को अच्छे से जांचें व परखें और उसके बाद अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से एक अच्छे एप्लीकेशन का चुनाव करें। ऐसी एप्स को डाउनलोड करने से पहले और उसमें अपनी नीजी जानकारी भरने से पहले सतर्क रहें। इस बात का भी ख़याल रखें कि इंस्टाग्राम के चैट्स को रिकवर करने वाले थर्ड पार्टी एप्स मैसेज को वापस लाने में कारगर ज़रूर साबित होती है लेकिन सफलता की पूरी गारंटी नहीं है। इसीलिए एक विश्वसनीय ऐप का चुनाव करना बेहद ज़रूरी है। इन एप्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी ज़रूर बरतें और हर समय अपने अकाउंट की जानकारी की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
वेनिस मोड में मिलने वाले मैसेज को कैसे करें रिकवर?
Recover Instagram Messages: यूजर्स के दिमाग में एक सवाल है अभी आता है की वेनिस मोड में मिलने वाले मैसेज को रिकवर किया जा सकता है या नहीं। तो ऐसे में दुर्भाग्य से इंस्टाग्राम वेनिस होने वाले मैसेज को खोलने के तुरंत बाद ही गायब कर देता है इसीलिए इसे किसी भी रिकवरी मेथड से वापस नहीं लाया जा सकता। यहां तक की डाटा डाउनलोड करने पर भी यह मैसेज आपको दिखाई नहीं देंगे।
गलती से मैसेज डिलीट करने से कैसे बचें?
Recover Instagram Messages: ज़रूरी मैसेज डिलीट होने से मानसिक तनाव बन सकता है, इसीलिए इससे बचाने के लिए नीचे दिए गए सुझावों को हमेशा ध्यान में रखें।
- किसी भी मैसेज को डिलीट करने से पहले दोबारा चेक ज़रूर कर लें की क्या आप वाकई में संदेश को हटाना चाहते भी हैं या नहीं।
- अपने चैट्स को हटाने की जगह पर उन्हें सुरक्षित बैकअप के साथ संग्रहित करने पर विचार करें।
- मैसेज को डिलीट करने की बजाय अनसेंड करने की सुविधा का इस्तेमाल करें।
- नियमित रूप से बैकअप लेते रहें। स्क्रीनशॉट या थर्ड पार्टी एप्स को बैकअप टूल की तरह इस्तेमाल करके अपनी चैट्स का नियमित रूप से बैकअप लेते रहना आपको मैसेज डिलीट होने वाली परेशानी से बचा सकता है।
हमेशा के लिए गायब हो सकता है आपका मैसेज
Recover Instagram Messages: आपके द्वारा डिलीट किए गए इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट होने के बाद तुरंत ही ‘रिसेंटली डिलीटेड’ वाले सेक्शन में इंस्टाग्राम द्वारा भेज दिए जाते हैं। वहाँ पर उन्हें 30 दिनों तक रखा जाता है, जिसके बाद वे सारे चैट्स हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं। इसीलिए डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने के लिए आपके पास केवल 30 दोनों का समय रहता है। हालाँकि, इंस्टाग्राम का यह भी दावा है कि डिलीट हुए डाटा को उसके सिस्टम में 90 दिनों तक बैकअप स्टोरेज में रखा जाता है। डाटा खोने या कानूनी उद्देश्य के लिए इंस्टाग्राम इतने समय तक आपकी पर्सनल चैट को स्टोर करके रख सकता है।
Recover Instagram Messages: समय-समय पर उठाते रहें कुछ कदम
Recover Instagram Messages: इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपनी सीमाएँ हैं और ऐसे में डिलीट हुए मैसेज को वापस से रिकवर कर पाना एक काफ़ी चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है। एक बार मैसेज डिलीट होने के बाद ये हमेशा के लिए गायब भी हो सकता है। इसीलिए अपनी बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर कुछ कदम उठाते रहें। जैसे चैट्स डिलीट करने से पहले सावधान रहना, आर्काइव के विकल्प का उपयोग करना, अनसेंड के विकल्प का उपयोग करना और नियमित रूप से अपनी चैट्स का बैकअप लेना। इन बातों का ध्यान रखकर आप मैसेज को खोने के जोखिम से बच सकते हैं।