Gullak Season 4 Story In Hindi 2024: इस नए सीजन में होगा मिश्रा जी के बेटे अमन को प्यार का भूत सवार, तो आईए जानते हैं क्या होगा
Gullak Season 4 Story In Hindi: मिश्रा परिवार की गुल्लक सीजन 4 एक नई कहानी के साथ Sony Liv पर आ रही है। देखते हैं इस बार क्या अलग है। अभी कुछ दिन पहले टीवीएफ के सबसे मशहूर शो “गुल्लक” के सीजन 4 का ट्रेलर सामने आया। इसके साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी Release कर दी गई है। हम आपको बताएंगे कि इसे आप कहां और कब देख सकते हैं।
Gullak Season 4 Release Date And OTT Platform
Gullak Season 4 Story In Hindi: गुल्लक के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन की तरह ही अब सीजन 4 भी सभी के लिए आ गया है। गुल्लक के सीजन 4 का Trailer अब रिलीज़ हो गया है। यह शो TVF द्वारा बनाया गया है और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित है। इस सीजन में मिश्रा परिवार अपनी ज़िंदगी में एक नया सफ़र शुरू करने के लिए तैयार है। 7 जून को लोग सोनी लिव पर गुल्लक का सीजन 4 देख सकते हैं। आइए जानें कि मिश्रा परिवार इस बार हमारे लिए क्या लेकर आया है।
Gullak Season 4 की Story क्या है?
Gullak Season 4 Story In Hindi: 2019 में Sony Liv पर गुल्लक का पहला सीजन आया था। दूसरा सीजन 2021 में और तीसरा सीजन 2022 में आया। गुल्लक शो में बिजली विभाग में काम करने वाले संतोष मिश्रा की कहानी बताई गई है। जो अपनी जिंदगी से खुश हैं। लेकिन उनकी पत्नी और बेटे के बीच रोज लड़ाई होना उनके रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। गुल्लक सीजन 4 में लोगों को हनु भैया की कहानी नहीं देखने को मिलेगी।
इसकी जगह उन्हें छोटे लड़के अमन की कहानी देखने को मिलेगी। और अब जब वह बड़ा हो गया है और अब वो प्यार मोहब्बत के चक्कर में फस गया है और वह गलत रास्ते पर चला गया है। उसे वापस पटरी पर लाने के लिए मिश्रा जी और उनके बड़े बेटे ने एक प्लान बनाया है। गुल्लक सीजन 4 की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 7 जून 2024 को सोनी लिव पर जाकर इसे देखना होगा।
Gullak Season 4 Casting And Review
गुल्लक सीजन 4 को श्रेयांश पांडे ने बनाया है और इसके निर्देशित भी वही हैं। गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और जमील खान जैसे लोग इसमें हैं। इस बार इसमें हेली शाह भी होंगी। हनु भैया से किसका अफेयर होने वाला है?
गुल्लक सीजन 4 का रिव्यू बाकी सीजन की तरह गुल्लक सीजन 4 भी लोगों को हंसाने और जिंदगी के बारे में नई बातें सिखाने के लिए तैयार है।
गुल्लक का चौथा सीजन इस बार अमन की जिंदगी पर आधारित है। गुल्लक सीजन 4 की कहानी को लोग अपनी जिंदगी से जोड़ सकते हैं। क्योंकि भारत में हर परिवार में कहीं न कहीं ऐसी कहानी जरूर होती है। कुल मिलाकर गुल्लक का सीजन 4 आपको बोर नहीं करेगा।