New Rules From September 2024: सितंबर की पहली तारीख़ से बदल जाएँगे ये नियम, LPG से लेकर आधार में होगा बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर 

New Rules From September 2024: पूरे देश में हर महीने की पहली तारीख़ पर कुछ ना कुछ बदलाव देखने को ज़रूर मिलता है। अगस्त का महीना ख़त्म होने वाला है और सितंबर का महीना शुरू। ऐसे में एक बार फिर से देश में कहीं चीज़ों में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इन बदलावों का एक आम आदमी की ज़िंदगी पर काफ़ी बड़ा असर भी पड़ेगा।

ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार सिलेंडर,  क्रेडिट कार्ड, पेट्रोल-डीजल के रेट समेत कई अहम चीज़ों में बदलाव कर सकती है। सितंबर के महीने से ऐसे ही कुछ बदलाव आपको भी देखने को मिलने वाले हैं जो आपकी जेब पर असर डालेंगे। आइए, अब जानते हैं कि सितंबर के महीने में क्या-क्या बदलाव (New Rules From September 2024) होने वाले हैं और आपकी जेब पर इसका कितना असर पड़ने वाला है।

New Rules From September 2024

गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

New Rules From September 2024: सबसे पहले बदलाव आपको एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम पर दिखने वाला है। अक्सर यह हर महीने देखा जाता है की पहली तारीख़ को सरकार सिलेंडर के दामों में बदलाव करती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर आपके घर की रसोई के सिलेंडर पर भी इसका असर देखा जाता है। ऐसे में इस बार भी इनके दामों में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹8.50 बढ़ी थी, जबकि जुलाई के महीने में इसमें ₹30 की कमी आई थी।

Read More: Yamaha RX 100 Latest News 2024: पुराने जमाने में था इस बाइक का भौकाल ! सीरियल – मूवी हर जगह दिखता था इसका जलवा, जल्द आने वाली है वापस। 

Rajdoot Bike Relaunch 2024: मॉडर्न रेट्रो डिज़ाइन के साथ फिर से लाॅन्च होने जा रही है राजदूत बाइक, राॅयल एनफील्ड से होगी सीधी टक्कर

Sapne me Sadak dekhna 2024: Sapne me road dekhna सपने में टूटी फूटी सड़क देखना

UPS Latest Update: OPS से कितना अलग है UPS? न्यूनतम पेंशन की गारंटी वाली इस योजना के बारे में जानें सबकुछ 

एटीएफ और सीएनजी पीएनजी की कीमतों में संशोधन 

New Rules From September 2024: दूसरा बदलाव एटीएफ और सीएनजी पीएनजी की क़ीमतों में देखने को मिलेगा। एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों के साथ ही एयर मार्केटिंग कंपनी की तरफ से एयर टरबाइन फ्यूल और सीएनजी पीएनजी संशोधन करने वाली है। इसी वजह से पहले तारीख़ से उनकी क़ीमतों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

GSTR-1 को लेकर बदले नियम

New Rules From September 2024: जीएसटी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट आ रहा है। कारोबारी के लिए यह खब़र बहुत बड़ी है। 1 सितंबर से नए नियम के लागू होते ही ये लोग जीएसटी रिटर्न नहीं भर पाएंगे। 1 सितंबर से जीएसटी टैक्स पेयर्स के लिए ये नियम बदल रहा है। इस नियम के मुताबिक बैंक अकाउंट की जानकारी के बिना अब GSTR-1 दाखिल नहीं होगा।

इसका मतलब है कि अगर अब आप GSTR-1 रिटर्न भरते हैं तो आपको एक वैध बैंक अकाउंट का ब्यौरा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देना होगा। इसके बाद ही आप GSTR-1 फाइल कर पाएँगे। जीएसटी परिषद की तरफ से इस नए नियम को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और इस नए नियम (New Rules From September 2024) को 1 सितंबर, 2024 से लागू भी कर दिया जाएगा।

फर्जी कॉल्स व मैसेज पर लगेगी लगाम

New Rules From September 2024: तीसरा बदलाव फर्जी कॉल से संबंधित है। फर्जी कॉल्स और मैसेज पर लगाम लगाई जा सकती है। ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को यह निर्देश दिया है कि फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए ट्राई नें एक स्ट्रिक्ट गाइडलाइन भी जारी की है।

1 सितंबर से ट्राई का नया नियम भी जारी होने वाला है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर आपने भी ऐसी गलती कर दी तो आपका भी सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा। स्पैम कॉल के नाम पर आए दिन लोगों के साथ जो धोखाधड़ी हो रही है, इन्हीं मामलों को कम करने के लिए अब ट्राई ने यह सख़्त कदम उठाया है। सरकार की तरफ से सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को नए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

ट्राई का यह नया नियम कहता है कि अब अगर कोई भी कंपनी, व्यक्ति या संस्था किसी को स्पैम या प्रमोशनल एक्टिविटी वाले कॉल्स करती है और अगर लोग उनकी शिकायत करते हैं, तो अगले 2 सालों के लिए उस नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा, जिस नंबर से इस तरीके की एक्टिविटीज हो रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनी को ऐसे नंबर की सर्विस को रोकने के निर्देश भी दिए हैं जो वाइट लिस्टेड नहीं है और यूआरएल वाले मैसेज लिंक और एंड्रॉयड एप लोकेशन पैकेज के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। 

इस तरीके के मैसेज आपके डिलीवर नहीं हो पाएँगे। इस तरीके के मैसेजेस को सीधा ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस नए नियम से सबसे बड़ी दिक्कत यह सामने आ सकती है कि कई ऐसी कंपनी होती हैं जो ऑफिशियल मैसेज भेजती हैं जैसे ओटीपी या वेरिफिकेशन के लिए कुछ लिंक। दिक्कत ये है कि ऐसे मैसेजेस को भी ब्लॉक किया जा सकता है। जिओ, एयरटेल और वोडाफोन के यूज़र्स के लिए ये एक बुरी ख़बर हो सकती है क्योंकि 1 सितंबर से ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग में दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि जिस भी मैसेज में कोई लिंक होगा, उस मैसेज को ब्लॉक कर दिया जाएगा और वह आप तक डिलीवर ही नहीं हो पाएगा।

ट्रैफिक रूल्स में होगा बदलाव 

New Rules From September 2024: 1 सितंबर से ट्रैफिक रूल्स में भी एक बात बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगर इस नियम का पालन नहीं किया गया तो चालान भी कट जाएगा। इस नए नियम के मुताबिक टू व्हीलर पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। अगर पहली बार कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के पकड़ा जाता है तो उसे ₹500 का जुर्माना लगेगा। तीन बार बिना हेलमेट पहनें अगर पकड़े गए तो लाइसेंस भी निरस्त हो जाएगा। 

अभी तक यह नियम पूरे देश में लागू नहीं हुआ है लेकिन गुजरात में इस वाहन नियम को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का भी एक नया नियम है जिसके मुताबिक राज्य के शहर विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से इसे लागू किया जाएगा। देश के कई बड़े शहरों में इस नियम का सख़्ती से पालन हो रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी यह नियम लागू है और इस नियम का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान भी काटा जा रहा है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस नियम के उल्लंघन पर 1035 रूपए का चालान काटा जाएगा।

अगर आप भी टू व्हीलर पर सफ़र कर रहे हैं तो बाइक या स्कूटर पर बैठे दोनों राइटर को हेलमेट लगाना ज़रूरी होगा। हेलमेट लगाने के साथ ही इसकी क्वालिटी पर भी ध्यान देना ज़रूरी होगा। टू व्हीलर चलाते समय ISI मार्क वाले हेलमेट का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

New Rules From September 2024: चौथा बदलाव क्रेडिट कार्ड के नियमों से जुड़ा हुआ है। 1 सितंबर से एचडीएफसी बैंक यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करने जा रहा है। इसके तहत कस्टमर इन ट्रांजैक्शंस पर हर महीने 2000 पॉइंट्स तक पा सकते हैं। थर्ड पार्टी ऐप से ट्रांजैक्शन करने पर एचडीएफसी बैंक कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा। सितंबर 2024 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा। पेमेंट की तारीख़ को भी घटाकर 18 से 15 दिन कर दिया जाएगा। 

महंगाई भत्ते में हो सकता है इज़ाफा 

New Rules From September 2024: पांचवा बदलाव महंगाई भत्ते को लेकर है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए तीन फ़ीसदी महंगाई भत्ता यानी कि डीए में इज़ाफा कर सकती है। अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी दिया जा रहा है क्योंकि तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53% हो जाएगा।

आधार अपडेट कराने पर लगेगा शुल्क

New Rules From September 2024: छठा और आख़िरी बदलाव फ्री आधार कार्ड अपडेट से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आख़िरी तारीख़ 14 सितंबर तय की गई है। इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को मुफ़्त में अपडेट नहीं करा पाएँगे। 14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा। हालाँकि, पहले फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट 14 जून, 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 किया गया था।

अब 1 की जगह ऐड कर पाएँगे 4 नॉमिनी 

New Rules From September 2024: बैंक अकाउंट्स वालों के लिए भी एफडी के लिए एक नया अपडेट आया है। अब आप एक की जगह डिपॉजिट अकाउंट में चार नॉमिनीस का नाम भर सकते हैं। देश में कई ऐसे बैंक अकाउंट हैं जिनमें अनक्लेम्ड मनी बहुत ज़्यादा बढ़ रहा है। मार्च 2024 के आख़िर तक के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो 78,000 करोड़ रुपए से भी अधिक अनक्लेम्ड डिपॉजिट है। 

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी व्यक्ति का इंडिविजुअल पर्सनल अकाउंट है और उसकी मृत्यु हो जाती है। ऐसी स्थिति में परिवार वालों को पता भी नहीं रहता है क्योंकि उसके अकाउंट में कोई नॉमिनी ही नहीं है। इस तरीके के अकाउंट्स कुछ समय बाद डीएक्टिवेट हो जाते हैं और अनक्लेम्ड मनी उसमें जमा ही रह जाता है क्योंकि उसको क्लेम करने वाला कोई व्यक्ति रहता ही नहीं है। ऐसे में सरकार ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहती है की इस तरीके का पैसे और ज़्यादा बढ़ें इसलिए अब एक बैंक अकाउंट में चार नॉमिनी ऐड करने का विकल्प शुरू होने वाला है।

Lasthopenews Home Page

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *